जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कबीरधाम में तीन दिवसीय टी एल एम निर्माण कार्यशाला का समापन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कबीरधाम में तीन दिवसीय टी एल एम निर्माण कार्यशाला का समापन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कबीरधाम में तीन दिवसीय टी एल एम निर्माण कार्यशाला का समापन। डाइट में प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापकों के द्वारा दिनांक 10 से 12 तक तीन दिवसीय टीएम निर्माण कार्य कराया गया । इस अवसर पर छात्र अध्यापकों के द्वारा विज्ञान, गणित कला, हिंदी, अंग्रेजी ,संस्कृत विषयों के कक्षागत अवधारणाओ को सरलीकरण के उद्देश्य से टी एल एम निर्माण किए गए । डाइट के प्राचार्य श्री टी एन मिश्रा सर ने बच्चों के इस कार्य हेतु उनकी खूब सराहना की। डाइट के पी एस टी ई प्रभारी श्री डी के चंद्रवंशी सर ने छात्र अध्यापकों को इस कार्य हेतु भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता श्री आर एस साहू, श्री शरत चंद देवांगन ,श्री ए के बर्थवाल, श्री एनपी पनागर ,श्री एन पी पांडे, श्री जी पी चंद्रवंशी, श्री बीबी शर्मा, श्री सुदर्शन नेताम, श्री भानु राम जयसवाल, श्रीमती मीनाक्षी चौरिया एवं अन्य अकादमिक सदस्य उपस्थित रहे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का मंच संचालन एवं मार्गदर्शन श्री आर के पांडे व्याख्याता के द्वारा किया गया।