पंडरिया : ग्राम पंचायत रौहा में तीन दिवसीय मातर मड़ई मेला का आयोजन 06/03/2021 से 08/03/2021 तक होगा भव्य कार्यक्रम…
पंडरिया : ग्राम पंचायत रौहा में तीन दिवसीय मातर मड़ई शनिवार से सोमवार तक आयोजन किया गया है। ग्राम रौहा के युवाओं ने बताया कि मातर मड़ई यादव समाज द्वारा प्रेम एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है.यादवो के लिए यह एक बड़े त्यौहार की तरह है,यादवों का मातर करते समय का वेशभूषा को देखने में अत्यंत ही सुंदर होते है, सिर पर टोपी हाथ में लाठी और पैर में घुंघरू होते हैं,जिसे देखकर दिल आनंदित हो जाते हैं।यादव का यह नित्य बरसों से चला रहा है, और लोगों को इस नित्य से सभी को उत्साह से भर रहे हैं,यादवो द्वारा यह कार्यक्रम 3 दिन तक चलते हैं जिसमें तीनों दिन अलग-अलग का कार्यक्रम करते हैं,पहले दिन अपने गोठन ( दैहान) का रीति रिवाज से पूजा कर कर कार्यक्रम का प्रारंभ करते हैं, दूसरे दिन गोठन में नृत्य कर लोगों को आनंदित करते हैं, तीसरे दिन ग्रामवासी के घरों में जाकर कुछ मिनट के लिए नित्य कर ग्राम वासियों को धन्यवाद करते हैं।समस्त ग्राम वासी रौहा के लोगो ने तीन दिवसीय मातर मड़ाई 06/03/2021 से 08/03/2021 के आयोजन में सभी क्षेत्र के लोगों, सपरिवार एवं इष्ट मित्रों सहित उपस्थित होकर मातर मड़ाई मेला का आनंद लेने हेतु आमन्त्रित किया है। मातर मड़ाई मेला कार्यक्रम के मुख्य आयोजन कर्ता नंदराम यादव,बलराम यादव ,मोहित यादव, दुआ यादव ,धर्मेंद्र यादव, राम यादव ,लक्ष्मण यादव, महेंद्र यादव ,सुखदेव यादव, इतवारी यादव, अनिल यादव ,सुनील यादवयादव और सहयोग के रूप मे समस्त ग्रामवासी ग्राम रौहा के द्वारा यह भव्य आयोजन किया जा रहा है ।