केंद्र सरकार के तीन कृषि काले कानुन एवं बढती पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस सिलेंडर के महंगाई के विरोध में किसान पद यात्रा रुसे से पंडरिया में शामिल हुए – पिताम्बर वर्मा

केंद्र सरकार के तीन कृषि काले कानुन एवं बढती पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस सिलेंडर के महंगाई के विरोध में किसान पद यात्रा रुसे से पंडरिया में शामिल हुए – पिताम्बर वर्मा

कवर्धा /पंडरिया : जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा जिलाध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी नेतृत्व मे रुसे से पंडरिया तक 20 किलोमीटर पैदल किसान सम्मान पद यात्रा निकाला गया था जिसमें बोड़ला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पहुंच कर किसान पद यात्रा का सम्मान एवं स्वागत किया एवं मोदी सरकार के तीन कृषि काले कानुन का विरोध जताया है।

किसान सम्मान पद यात्रा पंडरिया में शामिल पिताम्बर वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोड़ला,अमरसिंह वर्मा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कबीरधाम,गोरेलाल चन्द्रवंशी सचिव सरपंच संघ बोड़ला,अमित वर्मा युवा कांग्रेस बोड़ला एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।
