ChhattisgarhKabirdham

लोहारा पुलिस की अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 23/03/2021

लोगो को सहायता करने का झासा देकर ATM कार्ड बदलकर एंव ATM कार्ड का क्लोन तैयार कर देते थे घटना को अंजाम
आरोपीयो के पास से एक लेपटाप , ATM कार्ड स्कीमर ATM क्लोनिग,मशीन, एंव ATM कार्ड 43 नंग कुल कीमती 80000 एंव नगद रकम 165500 रूपये एक स्वीप्ट कार किमती 400000 कुल मशरूका 645500 को किया जप्त
 आरोपीगण आदतन अपराधी अन्य राज्यो छत्तीगढ , मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश , हरियाणा मे भी घटना को दिये है अंजाम
दिनांक 22/03/2021 को प्रार्थी गुलाब पिता टेकु श्रीवास उम्र 32 साल साकिन मोहगांव थाना स0लोहारा का रिेर्पोट दर्ज कराया कि प्रार्थी सिल्हाटी बैक ATM से पैसा निकालने के लिए गया था ATM का फन्सन समझ नही आने पर ATM मे पुर्व से उपस्थित तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मदद करने के बहाने से ATM कार्ड को स्केन कर इसके खाते से 16500 रूपये रकम निकालकर ठगी किये है जो बोली से दुसरे राज्य के लग रहे थे जो सफेद रंग के कार मे बैठकर लोहारा की ओर गये है कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 63/2021 धारा 420,34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया अंतराज्यीय गिरोह के क्षेत्र मे उपस्थिती के सम्भावना पर तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रिचा मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया गया तत्काल थाना प्रभारी स0 लोहारा के नेतृत्व मे आरोपीयो के पता साजी हेतु टीम तेयार किया गया एंव जिले के सभी थानो मे नाकाबंदी कराई गई पता साजी के दौरान लोहारा तेलीटोला मार्ग मे लगाये गये नाकाबंदी टीम को संदिग्ध कार दिखाई दिया जो चेकिंग टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे थाना स0 लोहारा टीम द्वारा काफी मशक्क्त के बाद घेराबंदी कर पकडा गया पुछताछ पर संदिग्धो द्वारा अपना नाम पता 1.अमित पिता कुशल पाल जाति कुम्हार उम्र 34 साल साकिन ननौता थाना ननौता जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश 2. सोमपाल पिता भोपपाल जाटव जाति हरिजन उम्र 34 साल साकिन गंगौह जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश 3. मोनु कुमार पिता पोपि सिंह रविदास उम्र 23 साल साकिन आलमगिरपुर थाना चरथावल जिला मुजफरनगर उत्तरपद्रेश । का होना बताया कडाई से पुछताछ करने पर आरोपीयो द्वारा ATM मशीन मे योजनाबध्द तरिके से तीनो साथी पुर्व से उपस्थित होना एंव ATM का उपयोग करने आने वालो भोले भाले लोगो को मदद के बहाने एक आरोपी अपने पास रखे स्कीमर मशीन के सहायता से सातिराना तरिके से ATM को स्केन करना ,दुसरे साथी के द्वारा ATM का पासवर्ड नोट करना फिर उस ATM का लेपटाप और क्लानिंग मशीन के सहायता से क्लोन ATM तैयार कर सुनसान इलाके के ATM मशीन मे जाकर सारे पैसे निकालना स्वीकार किये आरोपी के निशानदेही पर उनके कब्जे से ATM क्लोन तैयार कर धोखाधडी कर निकाले गये नगदी रकम 165500 रूपये , घटना मे प्रयुक्त लेपटाप 01 नंग , क्लोनिंग मशीन 01 नंग, ATM कार्ड 43 नंग , किमती 80000 , एक स्वीप्ट कार कीमती 400000 रूपये , कुल जुमला कीमती 645500 रूपये को जप्त कर विधिवत आरोपीयो को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओ के अंतर्गत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया पुर्व मे भी गंडई ,राजनांदगांव क्षेत्र मे भी आरोपीयो द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है उक्त कार्यवाही से अंचल के भोले भाले ग्रामीण जो ATM का उपयोग करते है जिन्हे गिरोह के द्वारा अपना निशाना बनाकर उनकी गाढी कमाई हडप लिया जाता था एैसे आरोपीयो को स0 लोहारा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार करने सफल होने पर क्षेत्र के लोगो के द्वारा सराहना एंव प्रसंशा की गई । वरिष्ट अधिकारीयो के मार्गदर्शन उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अनिल शर्मा , सउनि जी.एस. यादव , प्र0आर0 खुबीराम साहु , आर0 किर्ती वर्मा , आर0 रवि जायसवाल , आर0 रूपेश राजपुत , का कार्य सराहनीय रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>