विद्युत सब स्टेशन कुई-कुकदुर का भाजपा कार्यकर्ता सहित हजारों ग्रामीणों द्वारा घेराव

कुई-कुकदुर- वनांचल ग्राम कुई कुकदूर में विद्युत सम्बन्धी अनेकों समस्याओं के लेकर विद्युत कार्यालय का घेराव भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने किया
जिला भाजपा महामंत्री क्रांति गुप्ता ने बताया कि वर्त्तमान में वनांचल में विद्युत् सम्बन्धी अनेकों समस्याओं जैसे अलग विद्युत फीडर, पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाया जाना, स्टाफ की कमी को दूर कर नया स्टाफ भेजना, क्षेत्र में ख़राब टांसफार्मर एवं विद्युत केबल को ठीक करना, बिल बिल की समस्या का निराकरण करना को लेकर वनांचल के अनेकों गांव कुई-कुकदुर, मुनमुना,नेऊर, पुटपुटा, पोलमी,कामठी,छिंदीडीह, सारपानी,कांदावानी, सेंदुरखार,तेलियापानी, अमनिया, भाखुर, बांगर, पंडरीपानी, दमगढ़,आगरपानी,आमाटोला, बिरझु नगर, सहित पहाड़ी ग्राम के बैगा-आदिवासी एवं अन्य समाज के लोग एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर सब स्टेशन कुई-कुकदुर कार्यालय का घेराव कर शासन प्रशासन को ज्ञापन सौप कर विस्तृत चर्चा किया गया ।
पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुई-कुकदुर वनांचल क्षेत्र सहित पूरा गांव बिजली की समस्या से ग्रसित है वनांचल के अधिकांश गांव में बिजली बंद है, भुपेश सरकार न्याय योजना की बात करते हैं जबकि यहां अन्याय हो रहा है कुछ गांवों में नाम मात्र के लिए बिजली आता है कहने को बिजली बिजली बिल हाफ है जबकि मनमानी बिल वसुला जा रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णा कुंभकार ने कहा कि किसी ग्राम में 4 साल तो कहीं 1 साल से लाईट बंद है। कुकदुर सब स्टेशन में 33 के व्ही अतिरिक्त लाईन सप्लाई कनेक्शन होना चाहिए कुई-कुकदुर टाऊन का अलग फीडर होना चाहिए,
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रतिराम भट्ट, संजय जैन, संतोष श्रीवास, बसंत बाटिया, रितेश ठाकुर, सोनू सलूजा, दशरथ कुम्भकार, दीपा धुर्वे, तुकेश चंद्रवंशी, बालाराम चंद्रवंशी, नरोत्तम साहू, जल्लू साहू, प्रदीप कैवर्त,
भगऊ राम, दिलिप शर्मा,यशवंत श्रीवास, मनोज कोठारी, मोहित मरावी, सैंकड़ों कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में विभिन्न ग्रामों से आए ग्रामवासी उपस्थित रहे।

