ChhattisgarhRajnandgaon

भुरभुसी में तीन दिवसीय कबीर संत समागम समारोह,प्रकाश मुनि साहेब का हुवा आगमन ,हजारों की संख्या में उमड़े लोग।

साहेब की एक झलक पाने के लिए लोगो का रहा जनसैलाब।
साहेब बंदगी लोगो से जुड़े लोग संभाले कमान।
साहेब के गाँव पहुचते ही साहेब बंदगी साहेब की आवाज गूँज उठी

 

एक लाख से अधिक व्यक्ति हुए शामिल।
प्रकाश मुनि साहेब ने कहा यह आयोजन यहाँ हर वर्ष होगी।

गंडई पंडरिया:—- 23 मार्च बुधवार को ग्राम भुरभुसी मे आयोजित कबीर संत समागम समारोह का दूसरा दिन था प्रकाश मुनि साहेब दामाखेड़ा से सीधे आगमन भुरभुसी में 23 मार्च को हुवा जिन्हें देखने सुनने और आशीर्वाद लेने हजारों की संख्या में लोग उमड़े थे धूमधाम के कबीर पंथ में समर्पित लोगो ने साहेब का भुरभुसी पहुँचते ही बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया।गांव पहुचते ही सबसे पहले गांव के वृद्ध समाजसेवी परेटन बाई साहू के निवास में जाकर मुलाकात किये उसके बाद कार्यक्रम स्थल शाम 7 बजे पहुचे।
बता दे कि गंडई नगर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम भुरभुसी में 22 मार्च मंगलवार से 24 मार्च गुरुवार तक तीन दिवसीय संत प्रकाशमुनि नाम साहेब का सत्संग प्रवचन एवं वृहद भव्य मेला का आयोजन भुरभुसी के आश्रित ग्राम बेन्द्री जाने के मार्ग में नदी के समीप किया गया है, आयोजन गांव के वरिष्ठ समाजसेवी परेटन बाई साहू द्वारा किया गया है। व्यवस्थापक सदगुरु कबीर सत्संग समिति भुरभुसी से मिली जानकारी अनुसार प्रथम दिन 22 मार्च मंगलवार प्रातः 9:00 बजे से गुरु महिमा पाठ एवं भजन सत्संग संतो द्वारा रात्रि 9:00 बजे तक किया गया है। एवम आज 23 मार्च बुधवार को प्रातः 8:00 बजे से गुरु महिमा पाठ भजन सत्संग किया गया है एवम शाम होते ही प्रकाश मुनि नाम साहब का एक झलक पाने एवं आशीर्वचन के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,लगभग 06 बजे उनका गांव आगमन हुवा और 07 बजे तक वे कार्यक्रम स्थल में पहुचे इस दौरान बाजे गाने नृत्य और कलश यात्रा ने मिलकर उनका स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक गया।बताया जा रहा है कि 24 मार्च को प्रातः 8:00 से गुरु महिमा पाठ भजन सत्संग एवं गुरु गोस्वामी डॉक्टर भानु प्रताप साहब का आनंदी चौका आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
ज्ञात हो कि गत वर्ष 16 जनवरी 2020 को ग्राम भूसभूसी में आयोजित सत्संग प्रवचन एवं गुरु गोसाई डॉ भानु प्रताप साहेब के समक्ष गांव की परेटन बाई साहू ने लगभग 20 से 30 हजार श्रद्धालुओं के बीच में अपनी स्वम की 25 एकड़ जमीन साहेब के नाम दान में दी है।एवम उक्त आयोजन को उनके ही द्वारा किया जा रहा है।जिनका नगर व जिले में खूब तारीफ भी हो रही है।कार्यक्रम का सफल संचालन गांव के झुमुक लाल साहू ने किया।

 

पार्किंग की भी व्यवस्था तगड़ी।

साहेब के कार्यक्रम में बाहर से आये लोगो को किसी भी प्रकार के तकलीफ ना हो इसके लिए साहेब की सेवा में समर्पित साजा,बेमेतरा,धमधा,परपोड़ी, खैरागढ़,गंडई,सहित दूर दूर से आये व्यक्ति साहेब को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनभर अलग अलग रोड में पार्किंग की तगड़ी व्यवस्था करते देखा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>