गंडई के प्राचीन मां गंगई मंदिर व मां शीतला मंदिर पंडरिया में अष्टमी के दिन हजारों की संख्या में दर्शन के श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब।

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

गंडई के प्राचीन मां गंगई मंदिर में अष्टमी के दिन हजारों की संख्या में दर्शन के श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब।





गंडई/पंडरिया। प्राप्त जानकारी अनुसार केसीजी जिले के नगर पंचायत गंडई में स्थित प्राचीन शक्तिपीठ मां गंगई मंदिर में चैत्र नवरात्रि के दुर्गा अष्टमी पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा। सुबह 4 बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। मंदिर में उपस्थित लोगों से मिली जानकारी अनुसार हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के दर्शन का अनुमान बताया गया। नवरात्र व्रत धारण करने वाले भक्तों ने मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना किया एवं भक्तों ने अपने घर से बनाए प्रसाद का भोग लगाएं। माता रानी के जयकारों से गंडई नगर सहित पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। बता दे कि दर्शन के लिए काफी भीड़ लगी रही अष्टमी की तिथि पर भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। कई हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ मन्नतें भी मांगी।
वहीं मां गंगई मंदिर में ज्योति कलश की बात करे तो टोटल 838 ज्योति कलश स्थापित है और चौबीसों घंटे प्रजलित होते रहते है। जानकारी अनुसार आगामी कल 6 अप्रैल दिन रविवार को रात तकरीबन 8 बजे चैत्र नवरात्रि के नवमी के दिन ज्योति कलश विसर्जित किया जाएगा। व मां शीतला मंदिर में सुबह ज्योति कलश विसर्जित किया जाएगा।