तीसरी कक्षा के इस छात्र ने विश्वपटल पर बढ़ाया रायपुर का मान, मैथ्स ओलंपियाड के इंटरनेशनल रैंकिंग में मिला पहला स्थान, महापौर ढेबर ने दी बधाई


रायपुर : राजधानी रायपुर में निवासरत तीसरी कक्षा के छात्र श्रीधर शर्मा ने पुरे शहर को गौरवान्वित किया है। श्रीधर शर्मा ने न केवल रायपुर को, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम विश्व पटल पर पर रौशन किया है। उन्होंने श्रीधर ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) के विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड के इंटरनेशनल रैंक पर पहला स्थान बनाया है।
उनके इस सफलता पर महापौर एजाज ढेबर ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी है। महापौर ने अपने ट्विटर पर बधाई सन्देश लिखते हुए कहा कि राजधानी रायपुर के होनहार बालक श्रीधर ने इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड के रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर रायपुर सहित पूरे प्रदेश का सिर सम्मान से ऊंचा किया है। मैं बधाई देता हूँ और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
बता दें कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन एशियाई देशों के बच्चों की साइंस संबंधी योग्यता और क्षमता को परखने के लिए ऐसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन करता है। इस प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत श्रीधर शर्मा ने मैथेमैटिक्स ओलंपियाड में कई देशों के बच्चों को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल रैंकिंग (International Ranking) में पहला स्थान प्राप्त किया है।