World
पाकिस्तानी सेना के इस जनरल के बदल गए दिन, मिली थी 14 साल की सजा; 4 साल में ही छूट गए

Pakistan Defence News: दूसरे देशों के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल की सजा काट रहे पाकिस्तानी सेना के जनरल को नए सैन्य नेतृत्व ने माफ कर दिया है। लिहाजा 4 साल बाद पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल को रिहा कर दिया गया है। ले. जनरल सेवानिवृत्त जावेद इकबाल को विदेशी जासूसों के साथ ‘वर्गीकृत जानकारी’ साझा करने का दोषी पाया था।