सुग्घर पड़वईया के अंतर्गत पुतकीखुर्द स्कूल के थर्ड पार्टी का किया आकलन

सुग्घर पड़वईया के अंतर्गत पुतकीखुर्द स्कूल के थर्ड पार्टी का किया आकलन
AP न्यूज पंडरिया
पंडरिया – जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान महाराजपुर के व्याख्याता रामकुमार पांडेय के दिशा निर्देश एवम सुदर्शन नेताम के मार्गदर्शन मे विकास खंड पंडरिया के संकुल केंद्र सोमनापुर नया के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पुतकी खुर्द का थर्ड पार्टी का आकलन किया गया। इससे पूर्व विद्यालय द्वारा स्व आकलन कर पोर्टल में एंट्री कर थर्ड पार्टी के लिए आमन्त्रित किया था। थर्ड पार्टी निरीक्षण के दौरान विद्यालय में दर्ज कुल 48 छात्रों में से 25 छात्र उपस्थित पाए गए थे।
इस तरह से विद्यालय मे बच्चों की उपस्थिति 52 प्रतिशत रही । कक्षा पहली से पांचवीं तक सभी बच्चो का विषय अनुरूप 25 विद्यार्थियो का दक्षता आकलन टूल्स के माध्यम से किया गया। सभी कक्षाओं के छात्रों ने उत्सुकता पूर्वक भाग लिया। निरीक्षक डाइट के व्याख्याता रामकुमार पांडेय, सुदर्शन नेताम, संकुल प्राचार्य संतोष कुमार साहू , शिक्षक मयाराम जायसवाल , सीएसी एस पी डडसेना द्वारा बच्चो से पूछे गए हिन्दी, अंग्रेजी, गणित एवम पर्यावरण विषय के प्रश्नों के उत्तर बड़े ही सहजता पूर्वक दिए गए।
दक्षता आकलन के उपरांत आखिर मे विद्यार्थियो के द्वारा निरीक्षक दलों के सामने सुंदर गीत भी प्रस्तुत किया। जिसे सभी ने सराहा। डाइट के व्याख्याता ने सुग़घर पढ़वईया सफल क्रियान्वयन के लिए संस्था मे कार्यरत शिक्षकों को निर्देशित किया गया ।इस थर्ड पार्टी आकलन निरीक्षण टीम मे डाइट के व्याख्याता रामकुमार पांडेय, सुदर्शन नेताम, संकुल प्राचार्य संतोष कुमार साहू सीएसी शत्रुघ्न प्रसाद डडसेना,प्रधानपाठक कमल कुमार पटेल, शिक्षक मयाराम जायसवाल, शिखा श्रीवास्तव, दुखहरण सारथी, कमल कुमार देवांगन , एवम पालकगण उपस्थित थे।