ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
स्वामी करपात्री स्कूल का नाम व स्वरूप का नहीं होगा परिवर्तन
कवर्धा, 10 फरवरी 2022। शासकीय आर्दश कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उन्नयन करते हुए स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर उत्कृट महाविद्यालय हिन्दी माध्यम स्कूल के रूप में किया जाएगा। स्वामी करपात्री स्कूल का नाम परिवर्तन व उनके स्वरूप में किसी प्रकार का परिवर्तन करने का कार्ययोजना प्रस्तावित नहीं है। अतः स्वामी करपात्री स्कूल के नाम परिवर्तन के संबंध में प्रचारित- प्रसारित संदेश, भ्रामक एवं मिथ्या है।