टिका लगवाने युवाओं में जबरदस्त उत्साह पटुवा एवं पंवरजली में 18+ के लिये आये 100% डोज लगे।

टिका लगवाने युवाओं में जबरदस्त उत्साह पटुवा एवं पंवरजली में 18+ के लिये आये 100% डोज लगे।
पंडरिया -वैक्सीन लगवाने अब सभी वर्ग के लोग आगे आ रहे हैँ जिस प्रकार पूर्व में वैक्सीन को लेकर भ्रम था ओ लोंगो के मन से दूर होते जा रहा है जिस प्रकार वैक्सीन लोंगो को लगते जा रही है लोंगो के मन में बैठी भ्रम भी दूर होते जा रही है पहले जिस प्रकार वैक्सीन का एक डोज नहीं लग पा रहा था वंही आज आलम ये है की एक डोज नहीं बच रहा है जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने बताया की आज दामापुर क्षेत्र में पंवरजली एवं पटुवा दोनों जगह वैक्सीन हेतु कैंप लगा जंहा युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने मिला आलम ये रहा की दोनों जगह वैक्सीन खत्म हो गये मगर वैक्सीन लगवाने वालों की लाइन ख़त्म नहीं हुवा आज जागरूकता हेतु दोनों पंचायत के सरपंच पँवरजली सरपंच हरेंद्र राजपूत पटुवा सरपंच प्र.राजेश्वर चंद्राकर अपने पंचों के साथ घर घर जाकर लोंगो को समझाते गये जिसके फलस्वरूप लोग घर से निकले और भारी उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाये
