कवर्धा चिल्फी: बिजली की समस्या को लेकर वनांचल ग्राम -तेंदुपडा़व एवं पट्परपानी के लोगों मे दिखी नाराजगी।

कवर्धा चिल्फी: बिजली की समस्या को लेकर वनांचल ग्राम -तेंदुपडा़व एवं पट्परपानी के लोगों मे दिखी नाराजगी।

बोड़ला ब्लाक के वनांचल बैगा बाहुल्य क्षेत्र मे स्थित ग्राम पंचायत-बोक्करखार के आश्रित ग्राम-तेंदुपडा़व व पट्परपानी मे विगत चार सालो से बिजली पोल को मात्र गडा़ कर रख दिया गया है,पोल में न तो ट्रांसफार्मर है ।अौर न ही घरों पे मीटर और ग्रामीण के लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रारंभ से ही ग्राम-सभा बैठकों मे कई बार बताया गया था फिर भी आज तक बिजली कनेक्शन नहीं लगवाया गया । वर्तमान सरपंच-अमित यादव को भी इस बात की खबर कई बार दिया फिर भी सरपंच उनकी बातों को नज़र अन्दाज कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि,जब हमारे गाँव से पार होकर ग्राम-बगईपहाड़ मे बिजली की सुविधा प्रदान किया जा रहा है,तो यहाँ क्यों नहीं?
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बारिश के दिनों में कई प्रकार के जहरीले कीड़े-मकोड़े आदि का शिकार हो जाते हैं
ग्रामीण जन- ऊनीलाल बैगा,नचकार बैगा,रवनू बैगा,नेहरु बैगा,नरबदिया बाई,तीजन बाई ।