श्री राम जानकी शरण दास वैष्णव शासकीय महाविद्यालय पिपरिया मे शैक्षणिक अव्यवस्था व्याप्त आभाव

श्री राम जानकी शरण दास वैष्णव शासकीय महाविद्यालय पिपरिया मे शैक्षणिक अव्यवस्था व्याप्त आभाव

महंत श्री राम जानकी शरण दास वैष्णव शासकीय महाविद्यालय पिपरिया, ज़िले में अनुशासन एवं बेहतर परीक्षा परिणाम के नाम से प्रसिद्ध है परन्तु यहां वर्तमान में अनेकों शैक्षणिक अव्यवस्था व्याप्त है जिसके कारण विद्यार्थियों को व्यवस्थित उच्च शिक्षा ग्रहण करने में समस्याएं उत्पन्न हो रहीं हैं।
(1) महाविद्यालय का मेन गेट को बंद कर दिया जाता है, और पीछे का दोनो गेट खुला रखा जाता है। जिससे असामाजिक तत्व घुस जाते हैं जिसको रोकने के लिए पिछे के दोनों गेट को बंद किया जाए और सामने गेट के सामने आई डी कार्ड चेकिंग के लिए दो स्टाफ बैठाया जाए।
(2) महाविद्यालय में वर्तमान वर्ष में msc और m.a में obc के छात्रों से 2300 और sc, st के छात्रों से 2200 रुपए लिया गया है, जबकि अन्य महाविद्यालय में 950 रुपए फिस लिया गया है।
(3) b.com और bsc में हिंदी अंग्रेजी का पढ़ाई नहीं होता है।


(4) महाविद्यालय के पुस्तकालय में नवीन पुस्तक नहीं है जिससे विद्यार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
(5) महाविद्यालय में गत वर्ष परिक्षा परिणाम बेहद खराब था जिसमें सुधार हेतु अतिरिक्त कक्षाएं प्रारंभ करना अत्यंत आवश्यक है।
(6) गर्ल कामन रुम में ठिक से बैठने का व्यवस्था नहीं है जिससे छात्राओं को बहुत तकलीफो का सामना करना पड़ता है।
(7) महाविद्यालय में व्यायाम शाला का व्यवस्था नहीं है
जिसको देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज पिपरिया तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिससे राजन दिवाकर, संजय कौशिक, सहदेव चंद्रवंशी, सत्यनारायण चंद्राकर, पुष्पराज दिवाकर और विद्यार्थी लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em><strong>देश की महिलाओं को सम्मान के साथ अधिकार देने हेतु ऐतिहासिक कदम है नारी शक्ति वंदन अधिनियम</strong></em><em><strong>महिला मोर्चा ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना</strong></em>

देश की महिलाओं को सम्मान के साथ अधिकार देने हेतु ऐतिहासिक कदम है नारी शक्ति वंदन अधिनियममहिला मोर्चा ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना कवर्धा. नई संसद में आहूत विशेष सत्र में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व […]

You May Like

You cannot copy content of this page