ChhattisgarhKabirdham
पांडातराई गुप्ता समाज का मुक्तिधाम के पास पानी का ऐसा जमाव है.. कि सव रखने का भी स्थान नहीं है.. पहुंच मार्ग कीचड़ से भरा

पांडातराई गुप्ता समाज का मुक्तिधाम के पास पानी का ऐसा जमाव है.. कि सव रखने का भी स्थान नहीं है.. पहुंच मार्ग कीचड़ से भरा
AP न्यूज़ पंडरिया पांडातराई
किसी ने सच ही कहा है न जीते सुख न मरने के बाद सुख। नगर पंचायत पांडातराई गुप्ता समाज के मुक्तिधाम जो कि सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे में है। जिसमे सभी जगह पानी से लबालब है अंतिम संस्कार के लिए शव रखने का भी जगह नही है एवं पहुंच मार्ग भी नही है जिसके कारण हमारे गुप्ता समाज को भटकना पड़ रहा है।