ChhattisgarhKabirdhamUncategorizedखास-खबर

कवर्धा: ग्रामीणों क्षेत्रो में बिजली का कोई सुध नही विद्युत विभाग के कर्मचारी उदासीन बैठे ,सही बिजली सर्विस देने में बरत रहे अनियमितता

ग्रामीणों क्षेत्रो में बिजली का कोई सुध नही विद्युत विभाग के कर्मचारी उदासीन बैठे ,सही बिजली सर्विस देने में बरत रहे अनियमितता

कबीरधाम जिले के ग्राम देवरी, कोयलारी, धौरबंध, मथानी कला, मथानी खुर्द, मे बीते कई दिनों से बिजली नही होने से लोगो को बहुत जादा परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है, समाजसेवक पुनीत चंद्रवंशी ने जब मरका जे ई से बात कर उनको अपने क्षेत्र की समस्या अवगत कराया तो मरका जे ई बोले कि मुझे कोई जानकारी नहीं है ऐसा कहते हुए अपने बातों से मुकर गए, बीते कई दिनों से क्षेत्र मे लाइन ना होने से लोगों को बहुत ही ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।लोगों को पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। बीते एक हफ्ते से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ऐसे में लोगो को दिक्कत हो रही। वहीं, इस बदलते मौसम ने जिले के बिजली विभाग के 24 घंटे बिजली आपूर्ति जारी रखने के दावे की पोल खोल कर रख दी है। दरअसल, इस कोरोना काल मे कई मरीज घर में रहकर आक्सीजन ले रहे हैं। इसके लिए उन्हें बिजली की जरूरत होती है। लेकिन बार-बार बिजली ट्रिपिंग के कारण उनकी मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है।लगातार दोपहर के बाद मौसम का रुख बदलते रहता है। इसके साथ ही बिजली की ट्रिपिंग जारी हो जाती हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश व हवाओं में बिजली गुल होना मानो स्थाई समस्या बन गई है। बिजली विभाग सुधार की बात कह कर सप्लाई व्यवस्था को बेहतर करने की बात तो करती है, लेकिन समस्या और गहराती जा रही है। हल्की बारिश के बाद ही घंटों तथा कभी-कभी रात भर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। स्टेशन में आई छोटी-मोटी गड़बड़ी को समय रहते ठीक नहीं किया जाता है। धीरे-धीरे समस्या बड़ी होती जाती है। लगातार फाल्ट, जंफर कटने, शार्ट लगने ,कही तार टूटने की समस्या बनी रहती है। इन दिनों में तार में कहीं-कहीं पेड़ की डाली सट जाती है। इस कारण बार-बार फाल्ट आ जाता है।इन दिनों मौसम का मिजाज पल-पल में बदल रहा है। ऐसे में आंधी व बारिश शुरू होते ही क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है।पूरी रात बिजली गुल रहने से गर्मी और मच्छरों के कारण लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने के बाद यह समस्या लोगों को और कष्टप्रद हो जाती है। बीते कई दिनों मे भी पूरी रात बिजली न आने से लोगों की नींद हराम हो गई।लगातार बिजली ट्रिपिंग के कारण विवि परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्र छात्राओं का बिजली की अव्यवस्था के कारण पढ़ाई कार्य बाधित होता है। वर्तमान में पांच तारीख से दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय की घर बैठे परीक्षा शुरू हो गई है। विद्यार्थी अपने उत्तरपुस्तिका को लिख रहे हैं। बिजली गुल होने की समस्या के कारण उन्हें ज्यादा दिक्कत होती है। इसके अलावा कई युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी में जुटे हैं। उनको भी बिजली ट्रिपिंग से परेशानी होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page