World
चीन में शी जिनपिंग का हो रहा है जमकार विरोध, सड़कों पर उतर आए सेना के टैंक, लोगों को सता रही इस बात की चिंता

जब पुलिस अधिकारी सोमवार की रात प्रदर्शनकारियों को घसीट कर ले जा रहे थे, तब शूझोउ की सड़कों पर सैन्य टैंक घूम रहे थे। स्थानीय लोगों ने सवाल किया कि क्या टैंक शंघाई जा रहे थे, लेकिन कई लोगों ने कहा कि यह संभव है कि टैंक केवल सैन्य युद्धाभ्यास से लौट रहे हों।