ChhattisgarhKabirdham

नगर पंचायत पंडरिया के वार्डो में समस्या है अनेक, समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के अध्यक्ष द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

नगर पंचायत पंडरिया के वार्डो में  समस्या है अनेक, समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के अध्यक्ष द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

AP न्यूज़ : आज भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत पंडरिया जिला कबीरधाम को शिव डहरिया नगरी प्रशासन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा ।भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ने बताया कि नगर पंचायत पंडरिया में बहुत सी समस्याएं हैं जो कि प्रधानमंत्री नल जन योजना के अंतर्गत भर रहे पाइप लाइन के ऊपर सीसी रोड पर तांत्रिक नहीं किया गया है। जो कि उसे तुरंत किया जाए ,वार्ड क्रमांक 13 व 14 में रोड बहुत ही खराब है बरसात के समय चल पाना मुश्किल है उसने तुरंत का तुरंत रोड बनाया जाए, वार्ड क्रमांक 13 में रहीम साहू के घर सब स्टेशन तक रोड निर्माण कराया जाए ,नगर पंचायत में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, नगर में मवेशी रोड पर बैठे रहते हैं, इसलिए बहुत सी घटनाएं हो रही है उसके लिए उचित व्यवस्था करें ।वार्ड क्रमांक 3 व 4 के मध्य गोपीबंदपारा में नाली का पानी रोड व घर पर आ जाता है वहां नाली निर्माण व रोड निर्माण कराया जाए, सेवा सहकारी समिति भवन बैरागपारा के सामने समतलीकरण किया जाए क्योंकि बरसात में पानी वहां भर जाता है जिससे राशन लेने में व खाद लेने में परेशानी जाती है ,वार्ड क्रमांक 2 के गौठान का समतलीकरण किया जाए साथ ही वहां जो तलाब है उनका गहरीकरण किया जाए, कुशाल बंद तालाब का गहरीकरण व सौंदर्य करण किया जाए सेवा सहकारी समिति भवन बरात पारा के से माला से आने वाला पानी जो बांधा तालाब में आकर मिलता है वह बांधा तलाब में पानी डाला जाता है नाला की साफ सफाई किया जावे ।हमारे मांग को जल्द से जल्द पूरा करें अतः भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के द्वारा नगर पंचायत पंडरिया का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन देने वाले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ,पूर्व मंडल अध्यक्ष रितेश सिंह ठाकुर ,महामंत्री झयकुमार चंद्रवंशी, राजकुमार नेताम लोकेश सिंह ठाकुर, वीरेंद्र साहू ,राकेश चंद्राकर, रामू टंडन ,तुकाराम साहू ,भुनेश्वर निर्मलकर ,राकेश सिंह , नवधेश साहू ,दिलीप कुम्भकार, सागर सोनी, रूपचंद , मोनू घृतलहरे ,छत्रपाल चंद्राकर, उमेश कुमार, अशोक साहू,वेदमणि यादव, उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page