पेंशन विभाग में भारी गड़बड़ी जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज.पं.पंडरिया को सौपा ज्ञापन

पेंशन विभाग में भारी गड़बड़ी जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज.पं.पंडरिया को सौपा ज्ञापन
AP न्यूज़ : हितग्राही कोई और खाता किसी और का जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज.पं.पंडरिया को ज्ञापन सौपा पेंशन में हो रहे भारी गड़बड़ी के विषय में अवगत कराया है सभापति अश्वनी यदु ने कहा की जनपद पंचायत पंडरिया के अंतर्गत पेंशन धारकों का अनेक शिकायत आ रहे है मुख्य तह 10-12 माह का पेंशन ना मिलना जैसे शिकायत आम हो गई है उदाहरण के तौर पर डोंगरीया खुर्द ग्राम पंचायत के पेंशन धारकों का 2-2 साल का पेंशन पेंडिंग है वंही सबसे बड़ी समस्या अभी ये आन पड़ी है की पेंशन धारकों का अकाउंट नम्बर किसी और का और नाम किसी और का डला है ऐसे कई बुजुर्ग विधवा दिब्यांग जन पेंशन धारक है जिनका नाम कुछ और और अकाउंट नम्बर कुछ और है अश्वनी यदु ने ज्ञापन के माध्यम से आशंका जाहिर की है की कंही यह जान बुझ कर किसी अपने को फायदा पंहुचाने तो नहीं किया जा रहा क्योंकि ऐसे अनेकों केस है जिसमें अकाउंट नम्बर किसी और का लगा हुवा है शिकायत किये जाने पर यह कहते है की खाता नम्बर को अभी सुधार देते है मगर पिछला जो पेंशन अन्य खाता में गया है उसका कुछ नहीं कर सकते आज ज्ञापन के माध्यम से अश्वनी यदु ने अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया डाहिरे एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी पंडरिया भट्ट से मांग किया की इस ओर विशेष ध्यान देते हुवे अन्य खाता में गये पेंशन को वसूला जाये एवं सही हितग्राही के खाता में पैसा डाला जाये,वंही तत्काल अभी पेंशन धारकों को जाने वाली पेंशन को रोक कर सभी खाता का त्रुटि सुधार की जाये, भविष्य में किसी अन्य खाता में ना जाये, इस लिये पंचायत सचिवों को लिस्ट देकर खाता मिलान करवाया जाये ताकी गलती की गुंजाईश ना हो।