विद्यालय की दर्ज संख्या में हो रही लगातार वृद्धि, माता-पिता उपस्थित होकर करा रहे हैं दाखिला

विद्यालय की दर्ज संख्या में हो रही लगातार वृद्धि, माता-पिता उपस्थित होकर करा रहे हैं दाखिला
पण्डरिया – बिरकोना संकुल अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला केशली गोड़ान में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नए शिक्षा सत्र में केवल दो दिवस के भीतर 18 बच्चों की दाखिला माता-पिता विद्यालय में उपस्थित होकर करा चुके हैं। ज्ञातव्य हो कि सत्र 2021-22 में शाला की दर्ज संख्या 106 थी जो कि सत्र 2022 में बढ़कर 115 हो गई थी। वर्तमान सत्र में दर्ज संख्या 130 के आसपास पहुंचने की संभावना है।
अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला करवाने के लिए प्रेरित करने प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे द्वारा सोशल मीडिया पोस्टर आदि के माध्यम प्रचार-प्रसार किया जाता रहा है, जिससे अन्य गांव के छात्र भी अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर अध्ययन करते हैं। विद्यालय का आकर्षक प्रिंट-रिच वातावरण, स्मार्ट एलईडी टीवी, डीटीएच से पीएम विद्या चैनल के माध्यम से डायरेक्ट शिक्षा, प्रत्येक कक्षा में व्हाइट/ ग्रीनबोर्ड, खेल सामग्री, आकर्षक टीचिंग लर्निंग मटेरियल, विविध पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप, खेल प्रशिक्षण, योग शिक्षा, भयमुक्त वातावरण, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, निशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, स्लेट-पेंसिल, अनुसूचित जाति जनजाति की बालिकाओं को छात्रवृत्ति छात्रों को विशेष सहायता निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आदि की सुविधा शासकीय स्कूल को बेहतर बनाता है। स्कूली बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, कौशल विकास कार्यक्रम से जीवनोपयोगी शिक्षा प्रदान की जाती है। प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे, शिक्षक सत्येंद्र चांदसे ,श्रीमती लता चांदसे समय-समय पर विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री प्रदाय करते रहते हैं, तथा बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाता है।