दुर्गा होंडा मोटर्स शोरूम पंडातराई में लाखो का चोरी अज्ञात व्यक्ति ने लगाया मालिक को चुना।

दुर्गा होंडा मोटर्स शोरूम पंडातराई में लाखो का चोरी अज्ञात व्यक्ति ने लगाया मालिक को चुना।

कवर्धा पंडातराई – दुर्गा होंडा मोटर्स शोरूम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा लाखो का चोरी । शोरूम मालिक शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि मैं शोरूम में होंडा का गाड़ी प्रथा होंडा शोरूम कवर्धा से लाकर बेचता हूं जो की एक सर्विस सेंटर भी है मेरे यहां कर्मचारी राजेश चंद्रवंशी ग्राम डोंगरिया कला राधेश्याम साहू सरईपतेरा सुमित यादव ग्राम खंडसरा के लोग मासिक वेतन पर काम करते है। आज दिनांक 13.12 .23 को सुबह 6:30 बजे के करीब राजेश चंद्रवंशी मेरे मोबाइल फोन पर बताया कि मुझे चारभाटा निवासी जितेंद्र चंद्रवंशी ने भी फोन कर बताया कि शोरूम सर्विस सेंटर दुकान का शटर खुला हुआ है इसलिए मैं आपको बता रहा हूं तब मैं अपने स्कूटी से अपने मां दुर्गा मोटर्स में जाकर देखा तो मेरी दुकान में तीन शटर में लगे ताला टूटा हुआ था । एक शटर आधा उठा था मौके पर टूटे ताले भी पड़े हुए थे।
अदर रखे मोटर सायकल स्कूटी में 3 स्कूटी होण्डा कंपनी एक नग मोटर सायकल साईन 100 सीसी का एवं एक नंग HP कंपनी प्रिंटर और कई चीजे अज्ञात व्यक्ति व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। चोरी का शिकायत पुलिस थाना पंडातराई में दर्ज कर दिया गया है । शैलेंद्र गुप्ता ने पुलिस से जल्द से जल्द अज्ञात व्यक्ति को पकड़ने और कड़ी कार्यवाही करने का भी अपील किया गया है ताकि दूसरे दुकानों में चोरी करने से पहले सोचे। और मेरे शोरूम से चोरी किए गए गाड़ी और सामानों को भी पकड़ कर वापिस कराने की मांग किया गया है।