शासकीय प्राथमिक शाला नेउरगांव में संचालित माँ महामाया युवा मंडल के नवयुवकों व शिक्षकों ने विद्यार्थियों साथ मिलकर पौधरोपण किया

शासकीय प्राथमिक शाला नेउरगांव में संचालित माँ महामाया युवा मंडल के नवयुवकों व शिक्षकों ने विद्यार्थियों साथ मिलकर पौधरोपण किया
AP न्यूज़ पंडरिया : शासकीय प्राथमिक शाला नेउरगांव के विद्यालय परिसर में शनिवार को शिक्षकों ने विद्यार्थियों व ग्राम में संचालित माँ महामाया युवा मंडल के नवयुवकों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। इसमें 30 अशोक,10 गुलमोहर,05 कदम्ब व 02 रामफल सहित कुल 47 छाया दार व फलदार पौधे लगाए तथा ट्री गार्ड की व्यवस्था कर पौधों की देख रेख व सुरक्षा का सभी ने संकल्प लिया। पौधरोपण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान पाठक रोशन साहू,शिक्षक प्रीतम राम,युवा मंडल के सदस्य ईश्वर रजक,जितेंद्र, स्वारथ, मिरिज, लोकनाथ, राकेश,रोहित, नंद,रघुवीर, निखिल, मंजू,जगमोहन, घनश्याम, रामनारायण, पप्पू, रवि साहू,ऋषभ,आजू राम व विद्यार्थीगण उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।
शनिवार को बेगलेश डे होने पर बच्चों को योग,व्यायाम तथा खेल के माध्यम से इन-आउट की जानकारी, वर्णमाला को जोड़कर शब्द निर्माण जैसे सामुहिक गतिविधि, फिर अंत मे स्मार्ट टी.वी. से रोचक व आनंदपूर्ण माहौल में शिक्षण कार्य कराया गया।