ग्राम बिशेषरा के युवाओं ने स्वास्थ्य केन्द्र पंडरिया में जाकर लगवाया टीका और लोंगो को टीका लगवाने हेतु किया जागरूक

ग्राम बिशेषरा के युवाओं ने स्वास्थ्य केन्द्र पंडरिया में जाकर लगवाया टीका और लोंगो को टीका लगवाने हेतु किया जागरूक

पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत ग्राम विशेषरा के युवाओं ने वैक्सीन 18+ का टीका लगवाया और लोगों से अपील किया की जिस प्रकार केंद्र सरकार राज्य सरकार एवं डॉक्टर व नर्स ग्राम पंचायत का सरपंच सचिव टीका लगवाने हेतु अथक प्रयास कर रहे हैं तो ग्रामवासियों का भी फर्ज है कि वैक्सीन का टीका लगवाएं, जिसको देखते हुए गांव के युवाओं ने स्वास्थ्य केन्द्र पंडरिया में जाकर टीका लगवाया। और युवाओ ने कहा कि जो अभी भी टीका नहीं लगवाया है उन सभी भाई बहनों से निवेदन है कि आप भी टीका अवश्य लगवाए क्योंकि वैक्सीन से किसी प्रकार का कोई हानि नहीं होगी।टीका लगवाने वालों में से मुख्य राजू यादव, जितेन्द्र चन्द्रवंशी, इतवारी साहू, भरत चन्द्रवंशी, राज पटेल,सुकृत दास मानिकपुरी, घनस्याम निषाद, महेंद्र चन्द्रवंशी, नरेन्द्र धुर्वे, आदि लोगो ने टीका लगवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोंडी बिलासपुर नेशनल हाइवे के गड्ढों से हो रही आये दिन सड़क हादसे सरकार के पास मरम्मत कराने के लिए पैसा नही :- जयराम साहू

पोंडी बिलासपुर नेशनल हाइवे के गड्ढों से हो रही आये दिन सड़क हादसे सरकार के पास मरम्मत कराने के लिए पैसा नही :- जयराम साहू प्रशासन के अधिकारी कर रहे लोगो की मौत का इंतजार कवर्धा / पोंडी (AP न्यूज़) : पोंडी से बिलासपुर जाने वाली नेशनल हाइवे 130 की […]

You May Like

You cannot copy content of this page