गड्ढे पाटने में जुटे जनसेवा कल्याण समिति के युवा

नेक पहल : गांव की खस्ताहाल सड़क की मरम्मत का उठाया बीड़ा, गड्ढे पाटने में जुटे जनसेवा कल्याण समिति के युवा…

कवर्धा। पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत रौहा के युवाओं ने विकास की एक नई पारी की शुरूआत की है. यहां लगातार युवाओं द्वारा एक संगठन बनाकर अपने गांव की खस्ताहाल पड़ी सड़क की मरम्मत का कार्य तेजी से कर रहे हैं. ताकि गांव के लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके. युवा पूरे तन-मन-धन से सड़क के गड्ढे भरने में जुटे हुए हैं. पूरे गांव में युवाओं की इस नेक पहल की जमकर सराहना हो रही है.
जनसेवा कल्याण समिति रौहा नाम से गांव के युवा पंचायत में जो काम समय से नहीं होता है उस कार्य को पूरा करने के लिए ये संगठन आगे आता है. इसी के तहत पहल करते हुए रौहा ग्राम पंचायत के मुख्य सड़क मार्ग पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे. जिससे ग्रामीणों को आए आवागमन को लेकर आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
इस समस्या को दूर करने के लिए युवा शक्ति आगे आई. जिसके तहत नेक पहल की शुरूआत करते हुए युवाओं ने मिलकर मुख्य मार्ग की सड़क की मरम्मत के कार्य का बीड़ा हाथों में लिया है जिसके लिए युवा पूरी ताकत के साथ जर्जर पड़ी सड़क की मरम्मद के कार्य में जुटे हुए हैं. सड़क के गड्ढे भरने का काम जारी है.
वहीं जनसेवा कल्याण समिति के यवाओं का कहना है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से स्वच्छता अभियान को लेकर जो प्रयास किया है उसी से प्रेरित होकर हमने भी अपने ग्राम पंचायत पदगंवा में स्वच्छता अभियान के जरिए सफाई का जिम्मा लिया ताकि गांव स्वच्छ रहे.
इसके साथ ही युवाओं द्वारा किसी भी प्रकार की समस्याएं हो उसे जनसेवा कल्याण समिति से मदद की जाएगी और यह प्रयास हमेशा ग्राम की रक्षा के लिए रहेगा.युवाओं का कहना है इस संगठन में जुड़कर गांव को एक नई दिशा की ओर ले जाना है. इसमें सभी की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है.
व्यक्तित्व विकास से समाज का विकास होता है जब हम अपना विकास करेंगे तब जाकर समाज का विकास कर सकेंगे. यही हमारा एक मुख्य नारा है.
वहीं ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस प्रकार की सेवा कार्यों के लिए हम सभी जनसेवा कल्याण समिति के युवाओं को लगातार अपना सहयोग देते रहेंगे .
इस कार्य में मुख्य रूप से आशु चंद्रवंशी, अर्जुन साहू, पूरन चंद्रवंशी, महेंद्र चंद्रवंशी, आकाश चंद्रवंशी, कुलेश्वर चंद्रवंशी, संजू चंद्रवंशी सहित समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।