ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
भाजपा प्रदेश मंत्री को उनके जन्मदिवस के अवसर शहर के युवाओं ने दी बधाई


कवर्धा।भाजपा प्रदेश मंत्री, जिला पंचायत कृषि सभापति कबीरधाम सम्मानीय विजय शर्मा जी को कवर्धा के नवयुवकों ने उनके जन्मदिवस के अवसपर उनके निवास स्थान कवर्धा में मुलाकात करते हुए दी बधाई,साथ ही नवयुवकों ने मिलकर उनसे लिया आशीर्वाद जिसमे मुख्य रूप से भाजयुमों नेता सागर साहू,अंचल गुप्ता,लुकेश साहू,अमर लहरे,जय सिंह,निलकमल,तोपसिंघ,पुष्पराज,समीर,पुरषोत्तम,देवलाल, सहित बड़ी संख्या में शहर के नवयुवक मौजूद रहे!