जिला केसीजी के वनांचल क्षेत्र पैलीमेटा के जन कल्याण ठाकुरटोला क्षेत्र के युवाओं ने मोहगांव में दुर्ग के बेटी को न्याय दिलाने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

बलात्कारियों को फांसी दो
जिला केसीजी के वनांचल क्षेत्र पैलीमेटा के जन कल्याण ठाकुरटोला क्षेत्र के युवाओं ने मोहगांव में दुर्ग के बेटी को न्याय देने आरोपी को फांसी की सजा की मांग हेतु ग्रामीणों के साथ चर्चा व सतर्क रहने जानकारी दिया l
दुर्ग के उरला में हुए घटना एक नन्हीं बिटिया 06 वर्ष की उसके ही सगे चाचा के द्वारा राम नवमी के दिन नन्हीं बेटी के साथ मानवता को शर्मसार करने की कृत्य किया गया जिससे पूरा मानव समाज सोचने पर मजबूर कर दिया है क्या? कोई ऐसा भी कर सकता है शासन प्रशासन से बलात्कारियो को फांसी की सजा हो की मांग किया गया क्या बेटी बचाओ सिर्फ भाषण और कागजी तक तो सीमित नहीं हैं।
राज्य में भी बीजेपी केंद्र में भी बीजेपी फिर भी इस तरह के घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहा है आखिर इन बलात्कारियो को किसका संरक्षण मिल रहा है ऐसे लोगो को फांसी नहीं होने पर बेटियों को सही न्याय नहीं मिल पाएगा।
फांसी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर जन कल्याण के युवा सुखनंदन साहू,मनोज साहू, राकेश रोडगे,किशन सिंह मंडावी,टाकेन साहू,निरंजन टंडन,शिव गात्रेकर,डोगेंद्र धुर्वे, संत कुमार सेन एवं युवा साथी,बच्चे,महिला गण उपस्थित रहे।