जय बजरंग युवा कल्याण मंडल महका के युवाओं ने किया पौधारोपण
AP न्यूज कुण्डा: नेहरू युवा केंद्र कवर्धा छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में कुलेश्वर निर्मलकर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ब्लॉक पंडरिया के नेतृत्व में जय बजरंग युवा कल्याण मंडल महका के युवाओं ने मिलकर ग्राम के सार्वजनिक स्थानों में छायादार, फलदार एवं सजावटी पौधा रोपित कर सरंक्षित कर रहे है। इस अवसर पर गणेश यादव सरपंच ग्राम पंचायत भुवालपुर अतिथि के रूप में शामिल हुए। गणेश यादव सरपंच ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा जो कि मैं स्वयं समिति के एक सक्रिय सदस्य हु, इस पौधारोपण कार्य को लेकर लगातार युवाओं के साथ मिलकर अपने ग्राम पंचायत के दोनों ग्राम में पौधारोपण के प्रति लोगो को जागरूक किये है। कुलेश्वर निर्मलकर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने कहा प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने में लगातार भरसक प्रयास जय बजरंग युवा मंडल महका के द्वारा किया जा रहा है।पौधारोपण करना बहुत बड़ी पुनीत कार्य है।आज वातावरण को शुद्ध करने का एक मात्र उपाय है वह है पौधारोपण। पौधारोपण कर हम भूजल स्तर को भी बढ़ सकते हैं। अधिक से अधिक पौधारोपण हो और उसका संरक्षण भी करें। युवा मंडल के साथियों ने सभी लोगों से अपील किया है कि पौधारोपण अवश्य हम सभी को करना चाहिए ताकि वातावरण शुद्ध रहे,इस अवसर पर भोजराज चंद्राकर, अमीत चंद्राकर, रोहित रजक, विजेन्द्र यादव, उपस्थित रहे।
पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर की रिपोर्ट