Chhattisgarhखास-खबर

धर्मांतरण और गौवंश के मुद्दे को मजबूती से उठाने हिन्दू समाज के युवाओं ने की नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक से की भेंट


धर्मांतरण और गौवंश के मुद्दे को मजबूती से उठाने हिन्दू समाज के युवाओं ने की नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक से की भेंट

हिन्दू समाज के युवाओं ने बजरंग दल के साथ मिलकर धरमलाल कौशिक जी
नेता प्रतिपक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़
विधायक बिल्हा विधानसभा से की भेंट

छत्तीसगढ़ में बढ़ते धर्मान्तरण एवं गौवंशों के प्रति प्रशासनिक अनियमितता के मुद्दे को विधानसभा में उठाने एवं कड़े कानून की मांग करने आग्रह किया

छत्तीसगढ़ के आम हिंदू जनमानस की ओर से ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में विगत वर्षों से धर्मान्तरण अपने चरम पर है। गरीब लोगों को आर्थिक, नौकरी, स्वास्थ्य, एवं अन्य प्रलोभन देकर उनके धर्म को बदलना, उनके मूल जीवन शैली, मूल धार्मिक पध्दति से अलग कर उनका मतांतरण करने जैसी समस्या बढ़ गई है। धर्मांतरण होने से आस पास के मूल लोगों और मतांतरित हुए लोगों के बीच जातीय हिंसा, आपसी संघर्ष भी बढ़ गया है।
सामाजिक हिंसा के साथ साथ परिवार का टूटना, आपसी पारिवारिक कलह में भी वृद्धि हुई है।।
पूर्व में इसकी सूचना सम्बंधित शिकायत सिरगिट्टी थाना, चकरभाठा थाना, बिल्हा थाना में की गई थी, ग्राम सिरगिट्टी, नगरोड़ी, चकरभाठा, बिल्हा, लिमतरी,फदहा समेत कई ग्राम का हिंदू समाज बड़ी संख्या में थाना घेराव कर चुका है। पर निष्कर्ष शून्य रहा।।
लगभग हर छोटे बड़े क्षेत्रों में ये ईसाई मिशनरि सक्रिय है, जिससे मतांतरण तेज़ी से बढ़ रहा है।।

वहीं दूसरा प्रमुख विषय गौवंशों के सम्बंध में यह है कि आजकल बहुत हद तक देखने को मिलता है कि गौवंशों के सड़क पर घूमने से उनका एक्सीडेंट एवं उनके साथ साथ लोगों के भी जान माल की हानि हो रही है। सड़क दुर्घटना में इस प्रकार हताहत होना कहीं न कहीं दुख और चिंता का विषय है। इन सबके प्रमुख जड़ सरकार के तरफ से कोई ठोस कानून की कमी भी है, कहीं गौठान की व्यवस्था नही है, अगर कहीं है भी तो गौवंशों को गौठान में ठूसकर भरकर रखा जाता है, न खाने की उचित व्यवस्था हो पाती है न ही चिकित्सा सम्बंधित उचित सहयोग मिल पाता है, इस अव्यवस्था के लिए भी कहीं न कहीं राज्य सरकार ही जिम्मेदार है।।
साथ ही बैठक में उपस्थित बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि
चूंकि आप विपक्ष में सक्रिय भूमिका में है, एवं नेता प्रतिपक्ष है तथा सबसे बड़ी बात आप हिंदू समाज के जन प्रतिनिधि है, हमारी बात को विधानसभा तक ले जाने एवं उस पर क्रियाकलापों को करने हेतु उत्तरदायी है, अतः आपसे निवेदन है कि इन दो गम्भीर विषयों को विधानसभा में मजबूती से उठाने, एवं इस पर कड़े कानून के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कृपा करें।।
इस महत्वपूर्ण बैठक में सन्नी केसरी , अंकितपाल , केतन , बबलू , अभिनाश , प्रफुल्ल श्रीवास मनीष कौशिक बिट्टू कौशिक , सन्दीप यादव , सूरज साहू , आकाश साहू , केशव , संजू , विनय रजक, राहुल , गौरव , राकेश , देवेंद्र कौशिक
बजरंग दल से दिपक सिंह , प्रभात यादव , रौनक केसरी गिरजाशंकर यादव , लोकेश कौशिक की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page