World
उत्तरी आयरलैंड के समुद्र में पकड़ा दुनिया का दुर्लभ नीला लॉबस्टर, वैज्ञानिक भी हैरान; जानें क्या है ये?

उत्तरी आयरलैंड के समुद्र में दुनिया में दुर्लभ माना जाने वाला नीला लॉबस्टर के पकड़े जाने से हलचल मच गई है। नीला लॉबस्टर.. जिसके पकड़े जाने को दुनिया भर के वैज्ञानिक भी अविश्वनीय मान रहे हैं, ने इसे देखने वालों के दिल में अजीब सा कौतूहल पैदा कर दिया है।