विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने दिखाया दरिया दिल.. 4 दिन से घायल पड़ी गाययो को पशु चिकित्सालय पंडरिया पहुंचाया

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने दिखाया दरिया दिल.. 4 दिन से घायल पड़ी गाययो को पशु चिकित्सालय पंडरिया पहुंचाया
AP न्यूज़: NH30A पंडरिया कवर्धा रोड़ किनारे चार दिन से घायल पड़ी गाय को गुरुवार शाम 8:30 बजे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पशु चिकित्सालय पहुंचाया। कार्यकर्ता खेमलाल साहू ने बताया कि जब हम रोड पर जा रहे थे, तो देखा की गौ माता सड़क किनारे घायल और बीमार पड़ी है। तो मदद के लिए अपने गांव के कार्यकर्ताओं को सूचना कर जगह पर आने के बोला और सभी कार्यकर्ता थोड़ी देर बाद पहुंच गए और कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक पशु चिकित्सालय में सूचना कर गाड़ी किराया कर पशु चिकित्सालय पंडरिया पहुंचाया गया। खेमलाल साहू ने बताया यह गाय 4 दिन से यही रोड किनारे पड़ी थी हमने 1 दिन पहले इसे इंजेक्शन लगवाया था फिर दूसरे दिन देखा या गाय तो यहीं पर थोड़ी है अभी तक ठीक नहीं हुआ तो हम लोगों ने पशु चिकित्सालय में सूचना कर इसे हमारे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हमने पशु चिकित्सालय पहुंचाया। जिसमें मुख्य रुप से तुलसी यादव, अजय साहू, हरेराम यादव ,बीरबल ,अजय, लकी, रितेश ,नानी आदि सहायता के लिए उपस्थित थे।