अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने मनाया 73वां स्थापना दिवस,नगर की नवीन कार्यकारिणी घोषित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने मनाया 73वां स्थापना दिवस,नगर की नवीन कार्यकारिणी घोषित

पांडातराई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने 73 वें राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष पर धूमधाम से कार्यक्रम किया गया।जो विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के द्वारा सुबह स्वच्छता सेवा परमो धर्म की भावना लिए स्मीपस्थल डोगरिया कला में जलेश्वर महादेव घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया ।व कार्यकारिणी घोषणा का कार्यक्रम रखा गया था।जिसके क्रमबद्ध पद्धति से कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती, युवा प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकारिणी घोषणा का कार्यक्रम किया गया जिस के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राम मुरारी यादव (आर एस एस विभाग बौद्धिक प्रमुख), डॉ भरत चंद्रवंशी , आचार्य लोकेश (शिक्षक ), सचिन गुप्ता (पूर्व विभाग संयोजक दुर्ग) व समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे हैं । सत्र 2020 _21 के दायित्व को भंग करते हुए नवीन दायित्व वान कार्यकारिणी घोषणा किया गया ।
जिसमें ओम शंकर श्रीवास को नगर अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है जिसमें नगर अध्यक्ष ओम शंकर श्रीवास ने बताया कि पुनःदायित्व दिए जाने पर ABVP का आभार व्यक्त किया ! और साथ ही साथ अपने सभी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया जिन्होंने ABVP की संघर्ष भरी लड़ाई में हमेशा साथ दिया ! आगे उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम उस संगठन के कार्यकर्ता जिसमें हमें देश , समाज और छात्र हित जैसे सेवा कार्यो को भी सर्वोपरि बताया जाता है।

जिसमें पूर्व नगर मंत्री कामता प्रसाद निर्मलकर ने बताया कि सत्र 2020 21 के वृत्त मंत्री प्रतिवेदन रखकर बताया कि वास्तव में विद्यार्थी परिषद जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियां है कि इसने देश को एक जैसा छात्र संगठन दिया जो कई वर्षों की साधना में तत्पर तैयार हुआ है छात्रों का ऐसा संगठन जो लगातार कई युवा पीढ़ियों को देश एवं समाज के प्रति जागृत करता आया है और भविष्य की पीढ़ियों को भी साथ चलकर उन्हें ऐसी प्रेरणा एवं कार्य का अवसर देने की क्षमता है हमें गर्व है कि हम एबीवीपी की कार्य करता है अभाविप से बहुत कुछ सीखने को मिला जिस जिस को मैं अपनी जीवन तक भी नहीं भूल पाऊंगा ऐसा आप सभी कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत आभार करता हूं इसके बाद चुनाव अधिकारी द्वारा कार्यकारिणी घोषित किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष ओम शंकर श्रीवास जी को पुनः अध्यक्ष के रूप में चुना गया नगर मंत्री शेष नारायण चंद्रवंशी को चुना गया नगर कार्यकारिणी की घोषणा किया गया जिसके घोषणा की तत्पश्चात सभी नगर के नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने मां महामाया मंदिर में फल व माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया गया व नगर में धूमधाम से 73 वें राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया गया जिसकी वर्तमान में बने नगर अध्यक्ष ओम शंकर श्रीवास, नगर मंत्री शेषनारायण चंद्रवंशी, पूर्व नगर मंत्री कामता प्रसाद निर्मलकर ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संगीता चंद्रवंशी, तुषार चंद्रवंशी ,अकाश वर्मा, चमन निर्मलकर ,मिथलेश साहू, सचिन ध्रुव,बिट्टू बंजारेजेड संजय साहू, यशवंत नवरंग,शिव भजन वर्मा ,कमलेश चंद्रवंशी ,रवि ,लक्ष्मण यादव ,देवप्रकाश ,राकेश यादव ,गोलू मल्लाह, टीकाराम, हेमंत दास ,लाल जी, दीप ,अनिल यादव ,संजय कुमार साहू ,किशोर चौबे, छात्रा प्रिया पांडेय, नेहा साहू ,अंकिता चंद्रवंशी ,प्रतिभा धुर्वे अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


