अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला के कार्यकर्ताओं ने कराया कन्याभोज

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला के कार्यकर्ताओं ने कराया कन्याभोज

बोड़ला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला द्वारा विगत छः वर्षों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हिंदू संगम संघ कार्यालय में कन्या भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने मां दुर्गा की आरती कर 21 कन्याओं को कन्या भोजन कराया और विश्वमंगल की कामना किया।
कन्या भोजन कार्यक्रम में परिषद के कार्यकर्ताओं के बड़ी संख्या में बोड़ला महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व नगरवासी सम्मिलित होकर मां जगदम्बा का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
महाविद्यालय में होना था कन्या भोज का आयोजन , लेकिन नहीं मिली अनुमति
शासकीय स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय बोड़ला के छात्र नेता विनायक वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बोड़ला महाविद्यालय में विगत कई वर्षों से चली आ रही नवरात्र में कन्याभोजन कराने के परंपरा को प्राचार्य द्वारा दबाव में आकर अनुमति नहीं दिया गया, जो कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के भावनाओ को आहत करता है, अनुमति नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने प्राचार्य को अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की चेतावनी देकर छात्रों ने प्राचार्य को स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि ये महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित किया जाएगा न की किसी छात्र संगठन के द्वारा फिर भी प्राचार्य ने बात नहीं सुनी उन्होंने इस परंपरा को खत्म करने वाली बात बोली जो कि महाविद्यालय में अध्यन कर रहे हिंदू छात्र छात्राओं की भावना को आहत करता है मां दुर्गा का हिन्दू समाज में सबसे बड़े माता के रूप पूजा की जाती है हिंदुओं के मन में मां का एक विशेष स्थान है फिर भी प्राचार्य के द्वारा ऐसा बोलना अत्यंत दुखद बात है और हिंदू समाज के लिए अपमान की बात है।