AbVP इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं के द्वारा cgpsc परीक्षा परिणाम 2020 में 82 वा रैंक हासिल करने वाले बिसेन चंद्रवंशी को सम्मानित कर,दिया शुभकामनाएं

ABVP इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं के द्वारा cgpsc परीक्षा परिणाम 2020 में 82वा रैंक हासिल करने वाले बिसेन चंद्रवंशी को सम्मानित कर,दिया शुभकामनाएं

पांडातराई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज दिन रविवार को cgpsc परीक्षा परिणाम 2020 में 82वा रैंक हासिल करने वाले व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले बिसेन चंद्रवंशी को बधाई दिया गया। ग्राम निवास स्थान परसवारा में विद्यार्थी परिषद के द्वारा सम्मानित किया गया। विकासखंड पंडरिया जिला कबीरधाम क्षेत्र का नाम रोशन किया जोकि पोस्ट आबकारी अधिकारी चयन हुआ। बधाई देने वाले में से मुख्य रूप से उपस्थित जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी, चमन निर्मलकर, सचिन ध्रुव, कामता निर्मलकर, मिथलेश साहू ,प्रदीप, हेमंत, सरवन , मायाराम पटेल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद।