अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने वाली महिला आरोपी को पंडरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।


03लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 300/-रूपये व 03 किलो महुआ पास व शराब बनाने के उपकरण पुलिस ने किया जप्त।
आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)क व 34(1)च आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
पण्डरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब/जुआ/सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी।
थाना पंडरिया पुलिस को थाना क्षेत्राअंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डाँ. लाल उमेंद सिंह के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर निरीक्षक दुर्गेश रावटे के कुशल नेतृत्व में छापेमारी की कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था कि दिनांक 17-08-2022 को मुखबीर से सूचना मिला की सिसोदिया नगर पंडरिया में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बना रहा है कि सूचना पर पंडरिया पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी, रेड कार्यवाही कर रेहाना बेगम पति अजनबी खान उम्र 25 वर्ष साकिन नया बाजार सिसोदिया नगर पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम,को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 03लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 300/-रूपये,दो प्लास्टिक पीला रंग की डिब्बा में 03 किलो महुआ पास,एक नग शराब बनाने का मिट्टी का बर्तन,एक नग पाईप जिसमें लोहे का चाडीनुमा बना हुआ पकडा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)क व 34(1)च आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है, उक्त् कार्यवाही में सउनि. उमा उपाध्याय, प्रआर.मनोज महोबिया,विरेन्द्र बंजारे,आर. द्वारिका चंद्रवंशी,अभिषेक शर्मा,प्रभाकर बंछोर,मारतंड चंद्रवंशी का योगदान रहा।