ग्राम खपरी में वजन त्योहार मनाया गया। आज दिनांक 13 /7/21को नौनिहालों को कुपोषण से बचाने महिला बाल विकाश विभाग परियोजना दसरंगपुर सेक्टर इंदौरी के अंतर्गत ग्राम खपरी के दुवारा वजन त्यौहार मनाया गया

ग्राम खपरी में वजन त्योहार मनाया गया। आज दिनांक 13 /7/21को नौनिहालों को कुपोषण से बचाने महिला बाल विकाश विभाग परियोजना दसरंगपुर सेक्टर इंदौरी के अंतर्गत ग्राम खपरी के दुवारा वजन त्यौहार मनाया गया शून्य से 5 पांच वर्ष के बच्चा मे कुपोषण एक गंभीर समस्या है कुपोषण के कारण शारिरिक मानसिक बौद्धिक व सामाजिक विकास रुक जाता है जिसके कारण सम्पूर्ण जीवन प्रभावित हो जाता है आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में सरपंच रमेश राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया इस अवसर पर सरपंच ने कहा कि नौनिहालों को समय समय पर लगने वाले टीके अवश्य लगवाने चाहिये बच्चे का समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने चाहिये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता चन्द्रवंशी ने बच्चों के पलको बतलाया कि बच्चों को कुपोषण कुचक्र से बाहर निकालने के उद्देश्य से यह वजन त्यौहार मनाया जा रहा है जिससे बच्चो के कुपोषण का आंकलन कर उन्हें आवशयक पोषण आहार उपलब्ध कराया जा सके इससे बच्चों को जल्द कुपोषण से मुक्त करने में मदद मिलेगी उन्होंने सभी पलको से अनुरोध किया कि शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को आंगनबाड़ी में लेकर आने व वजन कराने को कहा तथा साथ ही सभी किशोरियों को हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाने कहा इस अवसर पर खपरी के तीनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता चन्द्रवंशी कुमत गीता सिन्हा व सहायिका प्रमिला सुरेखा साहू सवाना यादव के साथ पालकगण व ग्रामीण उपस्थित रहे
इस अवसर कोरोना से बचाव के लिये किशोरियों को मास्क वितरण किया गया तथा 32 बच्चों के पालक तथा 70 किशोरी बालिका को पोषण आंकलन रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया