Chhattisgarhखास-खबर
बचाव के रास्ते अब भी सीमित है, अपील करते, टीका लगाते हुए विप्लव साहू ने कहा :


खैरागढ़ – कोविड से बचाव का दूसरा टीका लगाने के बाद कोरोना वायरस के पार्ट में वैज्ञानिकों के तमाम शोध के बाद भी इसके बचाव के रास्ते सीमित है और अभी तो मात्र टीका, मास्क और शारीरिक दूरी ही बचाव के साधन है. अन्नपूर्णा भवन, पॉलिटेक्निक कालेज के सामने, खैरागढ़ में सहकारिता और उद्योग समिति जिला पंचायत के सभापति विप्लव ने उक्त विचार व्यक्त किये. और आगे बोले कि जिले भर के आम-खास सभी लोगों से आग्रह किया कि आप सब टीके के दोनों डोज लें और लोगों को लगवाने में प्रेरित करें, सहयोग करें.
विप्लव के साथियों तेजराम वर्मा, अरुण वर्मा, नवीन यादव, रंजीत विश्वकर्मा और दीपक कोसरे ने भी टीका लगाया.
टीकाकरण के बाद सभापति ने स्वारस्थ मोर्चे पर लगे सभी कर्मियों, सरकार और प्रशासन का धन्यवाद आभार व्यक्त किया.