World
यूक्रेन की लड़ाई अब रूसी बार्डर के पार तक आई, ड्रोन हमले से रूस के कई ठिकाने बर्बाद

Ukraine Attack on Russia: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 10 माह से चल रही लड़ाई अब यूक्रेन के शहरों से हटकर रूसी बार्डर के पार तक पहुंच गई है। जबकि अभी तक रूस की सेना यूक्रेन में घुसी हुई थी और यूक्रेन को अपने शहरों के अंदर ही जूझना पड़ रहा था। मगर अब यूक्रेन की सेना लगातार रूस पर हावी होती जा रही है।