बोल्दा खुर्द के ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई सितंबर माह के राशन के लिए गुहार।

बोल्दा खुर्द के ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई सितंबर माह के राशन के लिए गुहार।
सेल्समेन दिलीप मानिकपुरी के लापरवाही के चलते भटकना पड़ रहा है ग्रामीणों को
कवर्धा – बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बोल्दा कला का आश्रित ग्राम बोल्दा खुर्द के ग्रामीणों ने दिनांक 24/10/2024 को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने सितंबर माह का राशन नहीं प्रदान किए जाने के संबंध में लिखित शिकायत की है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना जिसका उद्देश्य है कि कोई परिवार भूखा ना रहे इस बात को ध्यान में रख कर जिला खाद्य अधिकारी के द्वारा समय-समय पर बराबर जांच व निरीक्षण किया जा रहा है यह देखने कि प्रत्येक परिवार को बराबर राशन उपलब्ध हो रहा है कि नहीं। उसके बावजूद भी सेल्समैन के द्वारा तरह-तरह बहाने और हथकंडे अपना कर गरीबों के राशन पर डाका डाला जा रहा है जो परिवार राशन न मिलने का खुलकर विरोध करतें है या सामने आते है उसे किसी तरह चुपचाप राशन तो दे दिया जाता है परंतु जो विरोध नहीं कर पाते हैं उनका राशन सीधे डकार दिया जाता है। यह पूरा मामला बोल्दा खुर्द में आया जहां सेल्समैन दिलीप मानिकपुरी के द्वारा माह सितम्बर में पूरा माह राशन वितरण ना कर सोसायटी बंद कर दिया गया और राशन कार्ड जमा करवा कर रख लिया गया। उसके बाद भी उन्हें सितंबर माह का राशन नहीं दिया गया जब ग्रामीणों ने राशन मांगने सेल्समैन दिलीप मानिकपुरी से मिले तो उन्होंने कहा कि इस महीने का राशन लैप्स हो गया है यह कहकर राशन नहीं दिया, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सेल्समैन के इस हरकत से तंग आकर मजबूरन सभी को बोड़ला एसडीएम मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है जो गरीबों के लिए गरीबी में आटा गिला के समान है। इस घटना की जानकारी जब जिला खाद्य अधिकारी तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत संज्ञान में लिया और उचित जाँच व कार्यवाही की बात कही।