ChhattisgarhDurg

ग्रामीण को नगरीय प्रशासन मंत्री से पानी मांगना पड़ गया भारी जवाब में मंत्री ने जड़ दिया थप्पड़: जितेंद वर्मा

ग्रामीण को नगरीय प्रशासन मंत्री से पानी मांगना पड़ गया भारी जवाब में मंत्री ने जड़ दिया थप्पड़: जितेंद वर्मा

पाटन। छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा ने कहा कि जनता जनप्रतिनिधि को इसलिए चुनकर सदन के दहलीज पर पहुँचाती है कि उसे उनसे विकास कार्यों की अपेक्षा रहती है। लेकिन कांग्रेस के शासन काल में एक ग्रामीण को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से क्षेत्र की जनता के लिए पानी मांगना भारी पड़ गया । ग्रामीण ने पानी की समस्या का उल्लेख करते पानी मांगा तो मंत्री ने ग्रामीण को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना अमानवीय व्यवहार की घोर पराकाष्ठा है। अभी तो अमानवीय व्यवहार की एक झलक है पूरी पिक्चर बाकी है।

श्री वर्मा ने कहा कि दरअसल विगत 9 जनवरी को छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया मंदिरहसौद के ग्राम रीवा में सड़क का भूमिपूजन करने पहुँचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री से पूछा कि सड़क तो बन गई लेकिन पानी की सुविधा कब शुरू होगी। पूरा गांव पूरे साल भर पानी की समस्या से जूझता रहता है। इतना सुनते हैं मंत्री डॉ डहरिया पूछने लगे इससे पहले जो सरकार 15 साल थी उसने क्या दिया। इस पर ग्रामीण बोले कि अभी मंत्री तो आप है इतना सुनते ही मंत्री डॉ डहरिया तमतमा गए और उन्होंने एक ग्रामीण को थप्पड़ जड़ दिया। ग्रामीण को गांव के लिए पानी मांगना भारी पड़ गया। पीड़ित ग्रामीण ने मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले उन्होंने दुर्व्यवहार किया फिर तमाचा जड़ दिया। डॉ डहरिया का यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

विडियो का जिक्र करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि वीडियो कुछ दिन पुराना है जिसमे मंत्री और उनके पीएसओ वहाँ मौजूद ग्रामीणों से गाली गलौज कर रहे हैं। ग्रामीण भी इसका विरोध करने लगे। इसके बाद वहाँ हंगामा शुरू हो गया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मंत्री मंच से नीचे उतर आए जो कृत्य किया इसका उल्लेख ऊपर की लाइन में किया गया है।

इस घटना पर तीव्र आक्रोश जताते हुए श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मंत्री सत्ता के नशे में मदमस्त है। जनता जनार्दन जनप्रतिनिधियों का चुनाव इसलिए करती है कि विकास कार्यों की इबारत लिखी जाएगी । लेकिन कांग्रेस सरकार के शासन काल में उल्टी गंगा बह रही है। जनता जनार्दन अगर मंत्री से कोई मांग कर रही हैं तो उसे पूरा करने की नैतिक जिम्मेदारी भी उन्ही की है। लेकिन कांग्रेस के शाशन काल में अगर आप मंत्री से विकास कार्यों की मांग करोगे तो थप्पड़ जड़ दिया जाएगा। इस घटना से राज्य में एक नई परम्परा की शुरुआत हो गई है। मानवीय संवेदनाओं का खुले आम मजाक उड़ाया जा रहा है। मंत्री बेलगाम हो गए हैं । डॉ शिव कुमार डहरिया पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री है इसलिए पूरे राज्य में विकास कार्य करने की नैतिक जिम्मेदारी भी उनकी है अगर वे अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन नही कर सकते तो उन्हें मंत्रीमण्डल से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page