कर्नाटक राज्य मे कांग्रेस की जीत जनता की जीत-राम खिलावन साहू

कर्नाटक राज्य मे कांग्रेस की जीत जनता की जीत-राम खिलावन साहू
कवर्धा कुंडाकेंद्र में बैठे भारतीय जनता पार्टी के सरकार तानाशाह नीति एवं जाति भेदभाव एवं लोकतांत्रिक नीति से त्रस्त होकर कर्नाटक की जनता ने ने नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल कर कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा किए राहुल गांधी जी इससे प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी को कर्नाटकराज्य को वोट दिए भारतीय जनता पार्टी को नकार दिए जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के लोग प्रदायिक दंगा बजरंग दल को बेन करने को लेकर जगह जगह दंगा किया।
बजरंगबली ने कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद दिया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षमल्लिकार्जुन खड़गे के नीति को देखते कर्नाटक के जनता भारतीय जनता पार्टी को साफ कर नकार दिया पहले हिमाचल में नकारा अब कर्नाटक में और आगे भारतीय जनता पार्टी को नकारते जाएंगे जनता झूठ लाबारी का भारतीय जनता पार्टी के पास भंडार है दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा काला धन लाऊंगा 15 लाख खाता में डालूंगागैस सिलेंडर ₹450 की 1200हो गयामहंगाई चरम सीमा को पार कर चुके देश की जनताका हाल बेहाल हैं