छेड़छाड़ की पीड़िता ने पोंडी चौकी प्रभारी की पुलिस महानिदेशक से की शिकायत

छेड़छाड़ की पीड़िता ने पोंडी चौकी प्रभारी की पुलिस महानिदेशक से की शिकायत

कवर्धा । छेड़छाड़ की पीड़िता ने गुरुवार के दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय कवर्धा में पहुच कर पोंडी चौकी प्रभारी मानसिंह की लिखित शिकायत पुलिस महानिदेशक नाम ज्ञापन देकर किया। पीड़िता के द्वारा दिए ज्ञापन में चौकी प्रभारी पर आरोप लगाया गया है कि जब पीड़िता अपना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अपने परिजनों के साथ पोंडी चौकी पहुँची तो चौकी प्रभारी ने पीड़िता को ही भला बुरा कर डराने लगा जिसके बाद थोडा समय होने के बाद पीड़िता के आवेदन को चौकी प्रभारी ने लिया आवेदन लेने के बाद पीड़िता व उसके परिजनों को दूसरे दिन चौकी आने के लिए कहा गया साथ प्रभारी के द्वारा आरोपी के पिता व स्थानीय पंच को बुलवा कर पीड़िता के ऊपर दबाव बनवाने लगा और धमकी देने लगे कि अगर केस वापस नही लिया गया तो तुम्हारे पिता व भाई के ऊपर छेड़छाड़ का अपराध दर्ज करवा देंगे। साथ ही जब पीड़िता ने राजीनामा होकर अपना केस वापस लेने को नही मानी तो दूसरे दिन पीड़िता का 18 घण्टे बाद रिपोर्ट दर्ज किया गया । जिसकी शिकायत करने के लिए पीड़िता व उसके परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर शिकायत किये । साथ पीडीता ने आरोप लगाया है कि दो दिन बाद चौकी प्रभारी के संरक्षण में आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के ही पिता व भाई के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया और चौकी प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कर ली ।पीडीता ने अपने ज्ञापन में लिखा है जिस बात की धमकी आरोपी के पिता व प्रभारी कर रहे थे उसी बात को उन्होंने पूरा कर पीड़िता के पिता व भाई के ऊपर झूठा रिपोर्ट दर्ज करने की बात पीड़िता ने अपनी शिकायत में कही इसके साथ पीड़िता ने चौकी प्रभारी पर आरोप लगाया है कि चौकी प्रभारी अनावश्यक फोन कर चौकी बुलाकर 1-2 घण्टे बैठाए रखते थे और फिर घर भेज दिया करते थे जिसकी वजह से पीड़िता व उसके परिवार वाले मानसिक रूप से परेशान थे साथ ही बार बार चौकी जाने से अपने आप को बदनाम महसूस कर रहे है।पीड़िता ने शिकायत में चौकी प्रभारी को स्थानांतरित करने और जांच को सक्षम अधिकारी को सौपने की मांग पीड़िता ने पुलिस महानिदेशक से की है।
चौकी प्रभारी मानसिंह बार-बार फ़ोन कर बुलाते थे और 2 दिन तक रिपोर्ट दर्ज नही किये थे मेरे ऊपर राजीनामा के लिए दबाव बना रहे थे जब मैं नई मानी तब रिपोर्ट दर्ज कर दिए अब आरोपी के पत्नी ने झूठा रिपोर्ट कर मेरे पिता व भाई को झूठे केस में फंसा दिया जिसकी वजह से मैं और मेरे परिवार वाले परेशान है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक को किया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई तो पुलिस महानिदेशक को किया गया।
– पीड़िता
पीड़िता व उसके परिजन मौखिक शिकायत करने आये थे जिसके बाद चके गए दूसरे दिन पीड़िता व उसके पिता शिकायत कराने के लिए तब रिपोर्ट दर्ज किया गया।
– मानसिंह चौकी प्रभारी पोंडी।
पीड़िता के द्वारा शिकायत किया गया है जिस पर विधि संगत जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही किया जाएगा ।
– मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक कबीरधाम