पंडरिया ब्राम्हण समाज के द्वारा 12 व 13 मई को होने जा रहा 31 बटुक का उपनयन संस्कार विप्र गौरव सम्मान कार्यक्रम

पंडरिया ब्राम्हण समाज के द्वारा 12 व 13 मई को होने जा रहा 31 बटुक का उपनयन संस्कार विप्र गौरव सम्मान कार्यक्रम

AP न्यूज़: पंडरिया ब्राम्हण समाज के द्वारा 12 व 13 मई को होने जा रहा 31 बटुक का उपनयन संस्कार विप्र गौरव सम्मान व नवीन ब्राम्हण समाज के भवन का लोकार्पण कार्यक्रम के लिए आचार्यो एवं साधु संतों के आशीर्वचन के मध्य महामंडलेश्वर राजेश्री महंत श्री राम सुंदर दास जी पीठाधीस्वर दूधाधारी मठ रायपुर (अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन)एवं श्री श्री 108 श्री विवेक गिरी जी महाराज गौरकापा के पावन सानिध्य व दिव्य उपस्थिति में मुख्य अतिथि- रविन्द्र चौबे (कृषि एवं जल संसाधन मंत्री छ. ग.शासन) अध्यक्षता- संतोष पांडेय (सांसद राजनांदगांव लोक सभा )
विशिष्ठ अतिथि- सत्यनारायण शर्मा (पूर्व मंत्री एवं विधायक रायपुर) ममता चन्द्राकर (विधायक पंडरिया)
शैलेष पांडेय (विधायक बिलासपुर)
विकास पाठक (अधिवक्ता एवं समाज सेवी सिद्धपुर नावागांव) नीलकांत शुक्ला (समाज सेवक)
नरेन्द्र शर्मा (सेवा निवृत्त पूर्व पुलिस उप अधीक्षक)
प्रतीक शर्मा (अधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर)
पुष्पा शर्मा (समाजसेविका पंडरिया)
के आतिथ्य में सामाज द्वारा नव निर्मित भवन का उद्घाटन 13 मई दिन शुक्रवार को होगा इस से पहले 12 मई दिन गुरुवार से समाज के द्वारा 31 बटुकों का उपनयन संस्कार का कार्यक्रम की शुरुवात सुबह 6 बजे से पूजा पाठ के बाद चुलमाटी देवतला से होगी सायंकाल 7 बजे से मुख्यअतिथि- रमेश शर्मा (जिला कलेक्टर कबीरधाम) अतिथि- राकेश पांडेय
(जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम)
श्री आनंद तिवारी (जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कबीरधाम के सानिध्य में गौरव विप्र सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समाज के द्वारा किया गया है उपरोक्त सभी जानकारी संचालक सदस्य पवन पाठक के द्वारा दी गई है इस कार्यक्रम में पूरे कबीरधाम जिला के अतिरिक्त राज्य भर से ब्राम्हण समाज के लोग एकत्रित होंगे और 13 मई को 4 बजे बटुक बारात और भव्य शोभा यात्रा पंडरिया नगर में निकली जाएगी।