कवर्धा : बोड़ला कंकालीन (पचराही) में आयोजित दो दिवसीय राजगोंड महासभा का हुआ समापन

कवर्धा : बोड़ला कंकालीन (पचराही) में आयोजित दो दिवसीय राजगोंड महासभा का हुआ समापन
जिले में आदिवासी राजगोंड समाज का दो दिवसीय 14 वीं महासभा का आयोजन श्रीबुढ़ादेव राजगोंड समाज सेवा समिति प्रधान कार्यालय भोरमदेव(छ.ग.), पं.क्रं.-22571 के तत्वावधान में ग्राम कंकालीन (पचराही),वि.ख.-बोड़ला में दिनांक 04 वा 05 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया। जिसमें सामाजिक नियामावली 39 बिंदुओं पर बिंदुवार समीक्षा किया गया ,मुख्य रूप से समाज के विभिन्न नेंग दस्तूर जन्म ,विवाह तथा मृत्यु संस्कारों एवं सभी प्रथागत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ीकरण करने वा कुछ नवीन प्रस्ताव भी पास किया गया।. समाज के सभी सुख दुख के कार्यो में पूर्ण रूप से शारब को बंद किया गया ।
महासभा में राजगोंड समाज के महिला प्रभाग और युवा प्रभाग का गठन कर समाज को संगठित करने का भी निर्णय लिया गया। महासभा के मुख्य अतिथि श्री नीलकरण राज ठाकुर (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल राजगोंड महासभा भारत वर्ष) ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजगोंड समाज देश के 14 प्रदेशो में निवासरत है तथा राजगोंड समाज का गौरवशाली इतिहास और संस्कृति रहा है हमें अपने समाज के सभी जिलो और प्रदेशों के लोगों से जुड़कर संगठित होने की आवश्यकता है।तथा हमें सामाजिक ,शैक्षणिक ,आर्थिक और राजनैतिक विकास करना अतिआवश्यक है तभी समाज का सम्पूर्ण विकास संभव है।