गंजा परिवहन करते दो आरोपियों को पिपरिया पुलिस ने धर दबोचा।

गांजा परिवहन करते दो आरोपियों को पिपरिया पुलिस ने धर दबोचा।
आरोपियों के कब्जे से 0.860 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 4,300/ रुपये एवं एक मोटरसाइकिल कीमती 20000/ रुपये कुल जुमला कीमती 24,300/ रुपया पुलिस ने किया जप्त।
दो आरोपियों के विरुद्ध थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक – 284/2021 धारा- 20(ख) NDPS ACT के तहत की गई कार्यवाही।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन, अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा, पर अंकुश लगाने कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने एवं उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम तैयार कर अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने आरोपियों पर सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही कर असामाजिक तत्व पर अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपरिया में मुखबीर की सूचना पर आरोपी 01.दिलीप चन्द्रवंशी पिता बलवंत चन्द्रवंशी उम्र 28 वर्ष, 02.राकेश चन्द्रवंशी पिता मिलन चन्द्रवंशी उम्र 27 साल साकिन लखनपुर थाना पिपरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) के कब्जे से एक सफेद रंग की थैला में अवैध मादक पदार्थ गांजा सीलबंद खाखी रंग के टेप की फटी लगे पैकेट को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक-284/2021 धारा- 20 ( ख ) NDPS ACT पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।NDPS ACT . के प्रावधानो के अंतर्गत आरोपी के कब्जे से कुल 0.860 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जुमला कीमती 4,300/ रूपये एवं एक मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक सी.जी. 09 एच. 4887, कीमती 20,000 रूपये कुल जुमला कीमती 24,300/ रुपए को पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया है। NDPS ACT . के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही से आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 ( ख ) NDPS ACT . का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना पिपरिया प्रभारी निरीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक के कुशल नेतृत्व में थाना पिपरिया टीम से स.उ.नि. शिवसेवक वर्मा, सुरेश जायसवाल, प्र0आर0 अनित मंडावी, आर0- राजेश जायसवाल, विकास यादव , नारायण पटेल मनोज टण्डन का सराहनीय योगदान रहा है।