पांडातराई/ बिशेषरा : मवेशियों को तस्करी कर ले जा रहे ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा.. कुछ मवेशियों को लगी लंबी चोट, ट्रक ड्राइवर हो गया है फरार

पांडातराई / बिशेषरा : मवेशियों को तस्करी कर ले जा रहे ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा.. कुछ मवेशियों को लगी लंबी चोट, ट्रक ड्राइवर हो गया है फरार
AP न्यूज़ पंडरिया / पांडातराई : सरकार के द्वारा तो लगातार मवेशियों तस्कर पर हो रहे तस्करी को रोकने हेतु प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोंगो के द्वारा चंद रुपयों के चक्कर में कुछ मवेशी माफियाओं को तो ना सरकार के कानून से मतलब है ना सरकार का डर। पंडरिया से निकलते ही हाफ नदी विशेषरा के पास पांडातराई थाना के अंतर्गत ट्रक में 10 से 12 भैंसों को ट्रक में भरकर ले जा रहे थे कुछ लोग। लेकिन ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिसमें कुछ भैंस को बहुत गंभीर रूप से चोट आई है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर घटना होने से तुरंत बाद फरार हो चुके हैं, लोगों को आशंका है कि इन मवेशियों को तस्करी कर ले जा रहे थे, और जल्दबाजी में ट्रक पलट गया। इस घटना को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोग अधिक संख्या में पहुंच गए थे, इस घटना की जानकारी पांडातराई थाना को मिलने के पश्चात तुरंत मौके पर पहुंचकर भीड़ को संभाला और मामला की छानबीन कर रहे हैं।