Entertainment
आदर जैन की फिल्म ‘हेलो चार्ली’ का ट्रेलर रिलीज, लगाया है कॉमेडी का जबरदस्त तड़का

अमेजन प्राइम वीडियो ने आगामी फेमिली एवं किड्स एंटरटेनर ‘हेलो चार्ली’ का गुदगुदा देने वाला ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है। इस कॉमेडी फिल्म में जैकी श्रॉफ, आदर जैन, एलनाज नौरोजी और राजपाल यादव हैं।