खैरागढ़ के नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत जिला पंचायत सभा कक्ष में की गई


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़/ 16 जुलाई: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में खैरागढ़ के नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष मैकाल सदन में हुई। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान जनपद सदस्यों को पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत जनपद पंचायत के कार्य एवं कर्तव्यों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

उपस्थित जनपद सदस्यों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा जिला के मूलभूत जानकारी से अवगत कराते हुए सदस्यों को ग्रामीण विकास के समग्र विकास के बारीकियों के बारे में चर्चा की गई। उनके द्वारा पंचायत राज अधिनियम के तहत जनपद पंचायत के कृत्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। सदस्यों से अपील की गई की प्रशिक्षण में सक्रियता से भागीदारी करते हुए अधिक अधिक जानकारी का अर्जन किया जाए जिससे की जनप्रतिनिधिगण अपने क्षेत्र का बेहतर विकास कर सकें।
प्रशिक्षण में जनपद पंचायत खैरागढ़ के सभापति एवं सदस्यगण उपस्थित थे।