बोड़ला ब्लॉक के ग्राम बोदा-3 में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगित का हुआ शुभारंभ, कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पितांबर वर्मा सहित अन्य काँग्रेसी नेता रहे उपस्थित

बोड़ला ब्लॉक के ग्राम बोदा-3 में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगित का हुआ शुभारंभ, कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पितांबर वर्मा सहित अन्य काँग्रेसी नेता रहे उपस्थित

बोड़ला : बोड़ला ब्लॉक के ग्राम बोदा-3 में शुक्रवार को ज्योति कबड्डी क्लब बोदा- 3 के द्वारा तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मा सरस्वती का पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया एवं उसके बाद ग्रामीण व समिति द्वारा अतिथियों का फुल माला गुलाल लगाकर स्वागत किया।

सभा को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला के अध्यक्ष पिताम्बर वर्मा जी ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया एवं बधाई देते हुए कहा कि हमारे जीवन में जितना खाना पीना जरूरी है उतना ही हमारे जीवन में खेल भी जरूरी है।खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। हमारे देश में खेलों को उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती, जितनी शिक्षा को दी जाती है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल भी महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। खेलों का जीवन में बहुत महत्व है।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में पिताम्बर वर्मा जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, अमरसिंह वर्मा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कबीरधाम, प्रभाति मरकाम जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी बोड़ला, मुखीराम मरकाम जिला सदस्य, छबि लाल वर्मा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा, सनत जयसवाल जनपद उपाध्यक्ष बोड़ला,गोरेलाल चंद्रवंशी सचिव सरपंच संघ बोड़ला, राजकुमार मेरावी सदस्य,राजेश मेरावी जनपद सदस्य,भोला धुर्व आयोजक बोदा 3,अमित वर्मा युवा कांग्रेस बोड़ला, नारद सरपंच सारंगपुर, श्याम मेश्राम सरपंच बैरख,प्रशांत यादव सरपंच, सुद्धधु मेरावी,प्रीतम मेरावी सरपंच बोदा 3,आनंद मेरावी सरपंच मगड़वाडा,हिरऊ मेसराम सरपंच मुडखुसरी,राजेंद्र मेसराम युवा कांग्रेस, उमाशंकर राज कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण मेरावी,मदन धुर्व सरपंच लब्दा,एवं समस्त ग्रमीणजन,खिलाड़ी एवं सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ईरान में नाकाम हुई प्लेन को हाइजैक करने की कोशिश, कई यात्री थे सवार

ईरान के अर्द्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने दावा किया है कि अधिकारियों ने गुरुवार रात एक यात्री विमान को उड़ान के दौरान अपहरण किए जाने के प्रयास को नाकाम किया है।

You May Like

You cannot copy content of this page