पुलिस टीम द्वारा विधि विधान से मृतक का कराया गया तेरहवीं कार्यक्रम..क्षेत्रवासियो ने किया कबीरधाम पुलिस के कार्यो की सराहना

पुलिस टीम द्वारा विधि विधान से मृतक का कराया गया तेरहवीं कार्यक्रम..क्षेत्रवासियो ने किया कबीरधाम पुलिस के कार्यो की सराहना
AP न्यूज़ पंडरिया पांडातराई
1. पुलिस टीम द्वारा विधि विधान से मृतक का कराया गया तेरहवीं कार्यक्रम
2. क्षेत्रवासियो ने किया कबीरधाम पुलिस के कार्यो की सराहना
समाज से बहिस्कृत मृतक रज्जू मेरावी निवासी बैगाटोला का अंतिम संस्कार दिनांक 08.09.2022 को ग्राम परसवारा में थाना पाण्डातराई पुलिस द्वारा किया गया था मृतक की पत्नि भी समाज से बहिस्कृत एवं गरीब व असहाय होने से मृतक की तेरहवी कार्यक्रम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेंद सिंह(भा.पु.से.) जिला कबीरधाम के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती- मनीषा ठाकुर रावटे, (रापुसे) श्रीमान SDOP महोदय पण्डरिया श्री पंकज पटेल(रा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना पाण्डातराई प्रभारी निरीक्षक जे एल सांडिल्य के नेतृत्व में दिनांक 20.09.2022 को थाना पाण्डातराई परिसर में मृतक रज्जू मेरावी का तेरहवी कार्यक्रम रखा गया, मृतक की पत्नि प्रयागराज से आने पर गंगाजल पूजन थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के समीप कराया गया तेरहवी कार्यक्रम में मृतक की पत्नि इंदिरा बाई तथा थाना पाण्डातराई के समस्त स्टाफ,क्षेत्र के ग्राम कोटवार एवं ग्रामीण जान उपस्थित आये जिन्हे मृत्यु भोज कराया गया है। थाना पाण्डातराई पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करने से मृतक की पत्नि इंदिरा बाई द्वारा धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। पुलिस के इस मानवीयकृत कार्य को देखकर क्षेत्रवासियो द्वारा पांडातराई पुलिस टीम का खूब सराहना किया जा रहा है। उक्त सराहनीय कार्य में थाना पाण्डातराई पुलिस का विशेष योगदान रहा।