ट्रेक्टर ट्राली से धान चोरी करने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

ट्रेक्टर ट्राली से धान चोरी करने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे


चोरी के 02 आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल। थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा

क्षेत्राअंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने हेतु । पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डां0 लाल उमेंद सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है, कि दिनांक 03.03.2022 को करीबन 03.30 बजे प्रार्थी शीतल जैन अपने गाड़ी आईचर क्रमांक सीजी 04 NN2582 में ड्राईवर चैन प्रसाद जोगी के साथ कुकदूर से 116 बोरी सफरी धान भरकर लाये और भौमिया फ्यूल्स के पीछे मुगेंली रोड पंडरिया में खडा किये कि दिनांक 05.03.2022 को सुबह करीबन 08.00 बजे प्रार्थी शीतल जैन और इसका ड्राईवर चैन प्रसाद जोगी जाकर देखे तो वाहन में बंधे तिरपाल में कसा डोर ढीला था तब संदेह होने पर तिरपाल को खोलकर देखे तो 08 बोरी धान किमती 4800 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये थे मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी नरेन्द्र कुमार बेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को घटना से अवगत कराकर व मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपी का पतासाज व दौरान पुलिस की तत्परता के छापे मारी कर आरोपी बली राम टण्डन पिता तितरा टण्डन उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 12 मैनपुरा पंडरिया थाना पंडरिया एवं एक नाबालिक बालक को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के कब्जे से चोरी गये मशरूका को जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Russia Ukraine news Live Update: गोलाबारी के बीच आज रूस-यूक्रेन में तीसरे दौर की बातचीत

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 12वें दिन भी जारी है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार कब्जे की कोशिश कर रही है। इसी बीच रूस और यूक्रेन में आज सोमवार को तीसरे दौर की वार्ता भी होगी।

You May Like

You cannot copy content of this page